
बिलासपुर। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देशभर के हाई कोर्ट के 14 न्यायाधीशों के तबादले का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में पदस्थ जस्टिस संजय एस. अग्रवाल को इलाहाबाद हाई कोर्ट भेजा गया है। वहीं उनकी जगह पर मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जस्टिस अतुल श्रीधरन को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट स्थानांतरित किया गया है।
हाई कोर्ट जजों के स्थानांतरण के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम प्रस्ताव बनाकर विधि मंत्रालय को भेजता है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद आदेश जारी होता है। जस्टिस संजय एस. अग्रवाल बार काउंसिल कोटे से जज बने थे और अब तक बिलासपुर हाई कोर्ट में ही पदस्थ थे।
वहीं, जस्टिस अतुल श्रीधरन मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं। अब वे छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में अपनी सेवाएं देंगे।
अन्य तबादले
इस आदेश में अन्य हाई कोर्ट से भी कई जजों का स्थानांतरण हुआ है। विशेष रूप से, राजस्थान हाई कोर्ट से जस्टिस अरुण कुमार मोंगा को दिल्ली हाई कोर्ट से केरल हाई कोर्ट भेजा गया है। गौरतलब है कि मई में हुए 22 जजों के तबादलों के दौरान उन्हें राजस्थान से दिल्ली हाई कोर्ट ट्रांसफर किया गया था। उनका मूल हाई कोर्ट पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट है।
