BREKING NEWSछत्तीसगढ़

कलेक्टर ने तहसील कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया आकस्मिक निरीक्षण

राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज घुमका तहसील अंतर्गत तहसील कार्यालय, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, नगर पंचायत एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय घुमका में कार्यों का जायजा लिया तथा तहसील कार्यालय के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन में फर्नीचर की व्यवस्था करने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुमका में संस्थागत प्रसव, महतारी वंदन योजना एवं शासन की अन्य योजनाओं के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएमएफ अंतर्गत नगर पंचायत घुमका के लिए नवीन आंगनबाड़ी भवन, पाइपलाइन, बोर खनन और ट्रेक्टर हेतु प्रस्ताव रखा गया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय घुमका हेतु नवीन फर्नीचर की व्यवस्था करने निर्देशित किया गया। इस दौरान एसडीएम राजनांदगांव  खेमलाल वर्मा, तहसीलदार घुमका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button