BREKING NEWSछत्तीसगढ़रायपुर

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे आज आएंगे छत्तीसगढ़ : किसान-जवान-संविधान सभा में करेंगे शिरकत, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 7 जुलाई सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. वे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित ‘किसान-जवान-संविधान सभा’ में शिरकत करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेंगे. साथ ही शाम को नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे.

जारी शेड्यूल के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे आज दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे. वे एयरपोर्ट से सीधे साइंस कॉलेज मैदान सभा स्थल के लिए रवाना होंगे. खरगे दोपहर 2 बजे तक जनसभा में मौजूद रहेंगे. इसके बाद सभा स्थल से निजी होटल के लिए रवाना होंगे. शाम करीब 4 बजे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे, जहां वरिष्ठ नेताओं की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद देर शाम 6 बजे मल्लिकार्जुन खरगे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

इस जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही संगठन के महासचिव किसी वेणुगोपाल भी शामिल होंगे. सभा को लेकर कांग्रेसियों में खासा उत्साह है. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सभा में हजारों लोगों के पहुंचने की बात कह रहे हैं.

Related Articles

Back to top button