BREKING NEWSराष्ट्रीय

उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन ने दाखिल किया नामांकन

नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने शुक्रवार को संसद भवन में अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत एनडीए के बड़े नेता भी मौजूद रहे।  उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान आगामी 9 सितंबर को कराया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी।

सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है। इनका जन्म 4 मई 1957 को तिरुपुर, तमिलनाडु में हुआ था। मात्र 16 वर्ष की उम्र में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर राजनीति की शुरुआत की। 1998 और 1999 में वे कोयंबटूर लोकसभा सीट से सांसद बने। 

2004 से 2007 तक तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे। 2023 में उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था, जिसके बाद वर्तमान में वे महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं।चुनावी प्रक्रियाउपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त तय की गई है। 25 अगस्त तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।मतदान और मतगणना दोनों 9 सितंबर को होंगे। 

मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 74 वर्षीय धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक होना था, लेकिन उनके इस्तीफे के बाद यह पद खाली हो गया।

Related Articles

Back to top button