12 दिन से लापता मंदिर पुजारी का जंगल में मिला शव, जंगली जानवर के हमले या हत्या की आशंका

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में 12 दिन से लापता मोर्चा देवी मंदिर के पुजारी केदार वाड़ीवा का शव जंगल के नाले में बरामद किया गया है। यह शव मंदिर से लगभग तीन किलोमीटर भीतर जंगल के एक नाले में मिला, जो कई टुकड़ों में बंटा हुआ था। शव की हालत को देखते हुए जंगली जानवर के हमले की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस हत्या की संभावना को भी खारिज नहीं कर रही।
घटना बरघाट थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के पास स्थित मोर्चा देवी मंदिर की है। परिजनों ने 12 दिन पहले पुजारी के गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के बाद पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान बुधवार सुबह टीम को जंगल के नाले में पुजारी का क्षत-विक्षत शव मिला।
वन विभाग अधिकारियों के अनुसार, जिस क्षेत्र में शव बरामद हुआ है, वहां बाघ और तेंदुए का मूवमेंट लगातार देखा गया है। ऐसे में यह संभावना है कि पुजारी किसी जंगली जानवर का शिकार बने हों। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव की स्थिति को देखते हुए मानव हस्तक्षेप की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
घटनास्थल से पुलिस ने फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए हैं और क्षेत्र में वन्यजीवों की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। बरघाट थाना प्रभारी ने बताया कि “जांच के सभी कोणों पर काम चल रहा है। हत्या या जानवर के हमले, दोनों पहलुओं से जांच की जा रही है।”
शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल सिवनी भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि पुजारी की मौत जंगली जानवर के हमले से हुई या किसी साजिश का परिणाम थी।
इस घटना ने इलाके में दहशत और रहस्य दोनों पैदा कर दिए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने जंगल के आसपास सुरक्षा बढ़ाने और वन्यजीव मूवमेंट की लगातार निगरानी की मांग की है।



