छत्तीसगढ़मुख्य समाचार

उपमुख्यमंत्री ने किया 30 करोड़ 24 लाख 7 हजार रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

नारायणपुर । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं गृह, जेल, पंचायत, ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विजय शर्मा द्वारा 2 जुलाई को जिले के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान 30 करोड़ 24 लाख 7 हजार रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।

जिले के छोटेडोंगर में तहसील कार्यालय भवन निर्माण कार्य हेतु 71 लाख 12 हजार रूपये का लोकार्पण किया गया और जिले के पल्ली, छोटेडोंगर से ओरछा मार्ग तक 12 किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु 29 करोड़ 52 लाख 95 हजार रुपये का भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, उपाध्यक्ष प्रताप सिहं मण्डावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेण्डी, जनपद पंचायत ओरछा अध्यक्ष नरेश कोर्राम, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव भीम सिंह, कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुन्दरराज पी., कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, वनमण्डलाधिकारी शशिगानंदन के. सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button