BREKING NEWSछत्तीसगढ़

जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता संपन्नद-विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर पर होंगे शामिल

अम्बिकापुर । छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन सरगुजा के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आज दिनांक 23 जुलाई 2025 को जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में 22 वर्ष से कम एवं 22 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं की पृथक-पृथक श्रेणियों में सेक्टरवार प्रतियोगिता आयोजित की गई। इलेक्ट्रिकल सेक्टर में 14 प्रतिभागियों ने तथा जनरल ड्यूटी असिस्टेंट सेक्टर में 92 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने तकनीकी एवं व्यावसायिक कौशल का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आगामी राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में सरगुजा जिला का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

प्रतियोगिता के संचालन की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें अपर कलेक्टर श्री राम सिंह ठाकुर, प्राचार्य पॉलीटेक्निक आर. जे. पांडेय, उप संचालक रोजगार कार्यालय एस. पी. त्रिपाठी, सहायक संचालक ललित कुमार पटेल, प्राचार्य लाइवलीहुड कॉलेज गिरीश गुप्ता, इलेक्ट्रिशियन सेक्टर विशेषज्ञ रोमेश ज्योति, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट सेक्टर विशेषज्ञ उत्कर्ष सोनी तथा एपीओ लाइवलीहुड कॉलेज अकरम ख़ान शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button