छांगुर गिरोह पर ईडी का शिकंजा: 18 टीमों ने 15 ठिकानों पर मारा छापा, कई संपत्तियों के दस्तावेज और सोना-नगदी बरामद

लखनऊ। अवैध धर्मांतरण के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के गिरोह पर ईडी ने शिकंजा कसा है। छांगुर गिरोह के 15 ठिकानों पर 18 टीमों ने छापा मारा है। बलरामपुर, मुंबई, लखनऊ समेत कई शहरों में संयुक्त कार्रवाई हुई। करीब 13 घंटे चली छापेमारी में 100 करोड़ की संपत्तियों की जांच की गई।
शहजाद शेख के खातों में छांगुर ने भेजे थे 1 करोड़
बताया जा रहा है कि छांगुर ने मुंबई के शहजाद शेख के खातों में 1 करोड़ रुपये भेजे थे। लखनऊ चिनहट में बलरामपुर कार्यालय के बाबू राजेश उपाध्याय के आवास भी ईडी जांच के दायरे में है। छापों के दौरान ईडी ने कई संपत्तियों के दस्तावेज, सोना, नगदी और लग्जरी गाड़ियों को बरामद किया है।
परत दर परत खुल रहे गहरे राज
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे जमीन-खरीद-फरोख्त,अवैध लेनदेन और कागजों पर दफन गहरे राज खुलते जा रहे है। साथ ही छांगुर के दुबई, यूएई और नेपाल से हुई फंडिंग के सुराग भी जुटाए है। ईडी ने छांगुर के साथ ही नीतू और नवीन की संपत्तियों की भी छानबीन करी है।
बता दें कि ईडी की टीम ने सुबह 5 बजे 15 ठिकानों पर दबिश देकर छापामार कार्रवाई की है। यूपी एटीएस को जांच के दौरान संदिग्ध बैंक ट्रांजैक्शन और विदेशी फंडिंग के सुराग हाथ लगे थे। जिसे एटीएस ने ईडी को सौंपा था। जिसके बाद छांगुर बाबा के ठिकानों पर छापा मारा गया।