छत्तीसगढ़मुख्य समाचार

कबड्डी व रंगोली प्रतियोगिता में शामिल हुए कवर्धा एसपी, छात्रों का उत्साह बढ़ाया

कवर्धा । कबीरधाम पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह थाना कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल में कबड्डी व रंगोली प्रतियोगिता में शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया और पढ़ाई व करियर संबंधित निर्णय का मार्गदर्शन किया। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किस प्रकार से केवल लक्ष्य निर्धारित करना ही महत्वपूर्ण नहीं होता है, अपितु लक्ष्य के लिए निरंतर प्रयास करना भी आवश्यक है। बगैर मेहनत के हम लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर सकते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित किए। 

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सिंह के साथ अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया भूपत सिंह, थाना प्रभारी पंडरिया नितिन कुमार तिवारी व समस्त कुकदूर थाना स्टाफ, स्कूल  प्राचार्य रमेश पोर्ते व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे। 

Related Articles

Back to top button