आज बंद रहेगा पूरा छत्तीसगढ़, कांकेर हिंसा के बाद सड़कों पर उतरा सर्व समाज, ये है बड़ी वजह

आज यानी 24 दिसंबर बुधवार को सर्व समाज ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। इसके चलते आज छत्तीसगढ़ बंद है। ऐसे में लोगों को आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, सर्व समाज द्वारा बुलाए गए बंद का असर राजढानी रायपुर समेत कांकेर और अन्य जिलों में देखने को मिल रहा है। रायपुर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक में लगने वाली नाश्ते की दुकानें बंद है। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी जयस्तंभ पहुंचे हैं। आज बुलाए गए इस बंद को गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग, समेत सभी धार्मिक समाजिक संगठनों और संस्थाओँ ने दिया है।
दरअसल, कांकेर जिले के अमाबेड़ा इलाके में हुई हिंसक घटना के बाद पूरे राज्य में गुस्से का माहौल है. इस घटना के विरोध में जिसका संबंध कथित तौर पर धर्म परिवर्तन से है,
इस बंद का मकसद सरकार का ध्यान धर्मांतरण के ज़रिए समाज में फैलाई जा रही नफरत की ओर दिलाना है. सर्व हिंदू समाज का कहना है कि कुछ लोग धर्मांतरण के ज़रिए समाज पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं, और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पूरे समुदाय को मिलकर काम करना चाहिए.
प्रदर्शनकारियों ने सरकार के समक्ष पांच सूत्रीय मांगें प्रस्तुत की हैं. उनकी मुख्य मांग यह है कि राज्य में ‘धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम’ को तुरंत और सख्ती से लागू किया जाए ताकि लालच, दबाव या किसी भी तरह के हेरफेर से होने वाले धर्म परिवर्तन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके. समुदाय का मानना है कि अगर प्रशासन तुरंत सख्त कार्रवाई नहीं करता है तो अमाबेड़ा जैसी हिंसक घटनाएं दोबारा हो सकती हैं. समुदाय ने यह भी मांग की है कि सरकार और प्रशासन पूरे राज्य में धर्मांतरण से पैदा हो रही सामाजिक अशांति पर गंभीरता से ध्यान दें और इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.



