प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन: शिक्षिका और उसके बेटे के खिलाफ FIR

बिलासपुर । बिलासपुर में एक शिक्षिका और उसके बेटे के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। सरकंडा थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया है। महिला शिक्षिका का नाम अरूंधति साहू और उनके बेटे का नाम साकेत साहू है।
दरअसल, सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित गीतांजलि सिटी में रविवार के दिन एक शिक्षिका के घर प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था। इस आयोजन में 20 से 25 बच्चे शामिल हुए थे। आरोप है कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन के लिए ब्रेनवाश किया जा रहा था। सूचना मिलने पर हिंदूवादी संगठनों के लोग शिक्षिका के घर पहुंच गए और जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं और प्रार्थना सभा के आयोजकों में तीखी झड़प हुई।
इधर, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसी तरह दोनों पक्षों को शांत करवा कर थाने लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थना सभा का आयोजन शिक्षिका अरुंधति साहू के मकान में किया गया था। शिक्षिका कहां पदस्थ है और उनका खुद का मकान था या फिर किराए का मकान था इस बात की जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो लोगों पर अपराध दर्ज किया है। आगे इस मामले में शामिल लोगों की जांच में पुलिस जुटी है।