BREKING NEWSअंतर्राष्ट्रीय

रूस में विमान लापता, 50 यात्रियों को लेकर भरी थी उड़ान, ATC से टूटा संपर्क

रूस में एक यात्री विमान का ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोलर) से संपर्क टूट गया है. बताया जा रहा है कि इस विमान में 50 लोग सवार थे. गुरुवार को अमूर क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरते समय एक एएन-24 ट्विन टर्बोप्रॉप यात्री विमान लापता हो गया. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार विमान ब्लागोवेशचेंस्क से टिंडा तक लगभग 570 किलोमीटर की उड़ान पर थी.

विमान में चालक दल के छह सदस्य समेत करीब 50 लोग सवार थे. आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि विमान अपने गंतव्य से कई किलोमीटर पहले रडार से गायब हो गया. खोज और बचाव अभियान अभी जारी है. यह इलाका मुख्यतः बोरियल वन (टैगा) से घिरा है, जिससे बचाव कार्य मुश्किल हो रहा है.

Related Articles

Back to top button