छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल पहुंचे कोंडागांव, जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत

कोंडागांव । स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के कोंडागांव पहुंचने पर स्थानीय सर्किट हाउस में बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक लता उसेंडी और कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने हार्दिक स्वागत किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष दीपक महस्के, स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया भी मौजूद रहे।
मंत्री जायसवाल का जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीता शोरी, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नरपति पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी स्वागत किया।