BREKING NEWSराष्ट्रीय

वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी के मौके पर भगदड़, दिल दहला रहा मंजर

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में शनिवार को एकादशी के पावन मौके पर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया. वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजा के लिए आए थे. इसी दौरान भगदड़ मच गई. इसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए. हादसे में कम से कम 9 श्रद्धालुओं के मारे जाने की खबर है. 

भगदड़ का मंजर दहलाने वाला

इस भगदड़ का मंजर दिल दहला देने वाला है. कुछ श्रद्धालु मंदिर परिसर में बेसुध पड़े हैं. एक वीडियो में दो महिला श्रद्धालु मंदिर परिसर में गिरी हुई हैं. कुछ श्रद्धालु सीपीआर देकर उनकी सांसें लौटाने की कोशिश कर रहे हैं. मंदिर परिसर में सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. 

वीडियो का मंजर डराने वाला 

एक और दिल दहलाने वाले वीडियो में बच्चा बेसुध पड़ा है. एक महिला उसे होश में लाने की कोशिश कर रही है. इस दर्दनाक हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री  चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जाहिर किया है.
 

सीएम नायडू ने घटना पर जताया दुख 

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने घटना के पीड़ितों के परिजनों के प्रति दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि प्रशासन को इस घटना में घायलों को तुरंत मदद पहुंचाने का आदेश दिया गया है. 

Related Articles

Back to top button