क्राइमछत्तीसगढ़

दिल दहला देने वाली वारदात : दोस्ती के नाम पर बुलाकर बेरहमी से की हत्या, फिर शव को पत्थर बांधकर नदी में फेंका, 4 आरोपी गिरफ्तार

 मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुराने झगड़े की रंजिश में चार युवकों ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी और शव को पत्थर से बांधकर नदी में फेंक दिया। हैरानी की बात यह है कि इस हत्या को अंजाम देने वाले सभी आरोपी मात्र 18 से 21 वर्ष के हैं। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के निर्देशन में लोरमी पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए 48 घंटे के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम अजीत उर्फ अज्जू ठाकुर, गौतम उर्फ चिंटू महरा, विवेक तिवारी और पवन कुंभकार है।

Related Articles

Back to top button