बहू की चाहत में पिता बना हैवान,खेत में कर दी अपने ही सगे बेटे की हत्या

पूरा मामला नांगल थाना क्षेत्र के गांव तीसोतरा की है. यहां सुभाष का अवैध संबंध अपने बेटे सौरभ (30) की पत्नी से था. कुछ दिन पहले ससुर-बहू को संबंध बनाते सौरभ ने पकड़ लिया था. दोनों को उसने खूब बुरा भला कहा, लेकिन सुभाष बहू के लिए पागल हुआ जा रहा था. ऐसे मे उसने बेटे को ही रास्ते से हटाने की ठान ली. अपने गन्ने के खेत मे बेटे को फावड़े से काटकर मार डाला. खुद ही थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज करा दी.
आरोपी सुभाष तोमर ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि वह अपने बेटे सौरभ की पत्नी के साथ गलत संबंध रखता था. इसी बात को लेकर उसकी सौरभ से कहासुनी हो गई. जिससे नाराज होकर सुभाष ने 12 नवम्बर को दोपहर 2 बजे जब सौरभ खेत में काम करने गया था, इसी मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने बेटे को गन्ने के खेत में बुलाकर तमंचे से फायर कर दिया.
इस हमले में बेटा बच गया. जिसके बाद फावड़े से सौरभ के सिर पर वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पिता ने ही थाने में बेटे की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट लिखवा दी और सौरभ को ढूंढने का झूठा ढोंग करते रहा. इतना ही नहीं, 15 नवम्बर को पिता ने बेटे के शव को गन्ने के खेत में पड़ा होने और जंगली जानवर के हमले से मौत होने की पुलिस को सूचना दी.



