15 अगस्त के भाषण में 2% प्रतिशत डीए डीआर की घोषणा के साथ ही पेंशनर्स हितैषी लंबित मामलों पर भी बात करे मुख्यमंत्री – – – वीरेन्द्र नामदेव

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मुख्यमंत्री कार्यालय को सोशल मीडिया एक्स में पोस्ट करके आजादी के राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के दिन कर्मचारियों और पेंशनरों को केन्द्र के समान जनवरी 25 से बकाया 2% प्रतिशत डीए डीआर को एरियर सहित देने की घोषणा कर मोदी की गारंटी को पूरा करने का आग्रह किया है।
जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ कर्मचारी नेता शासन द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष और छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता वीरेन्द्र नामदेव ने कहा है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आजादी के राष्ट्रीय पर्व में राजधानी रायपुर में झंडोत्तोलन के बाद अपने उदबोधन भाषण के दौरान केंद्र सरकार के समान जनवरी 25 से लंबित 2 प्रतिशत डीए डीआर स्वीकृत कर कर्मचारियों,पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को आर्थिक लाभ देकर विधानसभा चुनाव पर मोदी के गारंटी के तहत किए गए वायदा को पूरा करने की घोषणा करने के साथ साथ अन्य कर्मचारी और पेंशनर्स हितैषी का मामलों पर सरकार की सोच पर बात करने की मांग किया है।

जारी विज्ञप्ति में आगे भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश से जुड़े नेता क्रमशः बी के वर्मा दुर्ग, आई सी श्रीवास्तव राजनांदगांव, डी आर गजेन्द्र बालोद, वाई के डिंडोरे बेमेतरा, आर जी बोहरे रायपुर, रिखी राम साहू महासमुंद, डी के पाठक धमतरी, लखनलाल साहू गरियाबंद , खोड़स राम कश्यप बलौदाबाजार – भाटापारा, राकेश जैन बिलासपुर, परमेश्वर स्वर्णकार जांजगीर चांपा, एम एल यादव कोरबा,डी एन साहू सारंगढ़, ए एस गौराहा रायगढ़, बी एल परिहार मुंगेली, आर ए शर्मा
गौरेला पेंड्रा मरवाही, पुरषोत्तम उपाध्याय सक्ती,आर एन ताटी जगदलपुर, ओ पी भट्ट कांकेर, पी एन उड़कुडे दंतेवाड़ा,आर डी झाड़ी बीजापुर, शंभूनाथ देहारी नारायणपुर, शेख कासिमुद्दीन खान सुक