BREKING NEWSअंतर्राष्ट्रीय
ईरान ने अमेरिकी बमबारी के बाद इजरायल पर अपनी सबसे बड़ी मिसाइल से हमला किया

ईरान ने इजरायल पर अपने हमलों में सबसे भारी पेलोड ले जाने में सक्षम अपनी सबसे बड़ी मिसाइल का इस्तेमाल किया है. अमेरिकी बमवर्षक विमानों के ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला करने के कुछ घंटों बाद ईरानी स्टेट टीवी ने खोर्रमशहर-4 मिसाइल की फ़ाइल फुटेज दिखाई, जिसमें दावा किया गया कि इसका इस्तेमाल आज इजरायल पर हुए हमले में किया गया था.
ईरान ने अमेरिकी कार्रवाई के बाद कम से कम 40 मिसाइलें लॉन्च कीं, जिनमें ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के अनुसार खोर्रमशहर-4 भी शामिल है. इस मिसाइल को 2,000 किलोमीटर रेंज वाला और 1,500 किलोग्राम के वारहेड ले जाने में सक्षम बताई जाती है. ईरान का कहना है कि ये मिसाइल कई वारहेड ले जा सकती है.
इजरायल में 11 घायल
रिपोर्ट्स के अनुसार मिसाइल का नाम ईरान के खुर्रमशहर शहर के नाम पर रखा गया है, जिसने 1980 के दशक में इराक-ईरान युद्ध के दौरान भारी लड़ाई देखी थी. इसे खीबर के नाम से भी जाना जाता है, जिसका नाम भी सऊदी अरब में स्थित यहूदी किले के नाम पर रखा गया है, जिस पर 7वीं शताब्दी में कब्ज़ा किया गया था. इजरायल के बचावकर्मियों का कहना है कि ईरान के आज सुबह मिसाइल हमलों में कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं.