BREKING NEWSअंतर्राष्ट्रीय
इसराइल के अस्पताल पर ईरान का मिसाइल हमला

ईरान ने इसराइल के अस्पताल पर ईरान का मिसाइल हमलारान ने इसराइल के दक्षिणी हिस्से में स्थित बेर्शेबा शहर के सोरोका अस्पताल और आसपास की रिहायशी आबादी को निशाना बनाया है.
हालांकि ईरान का दावा है कि उसके निशाने पर अस्पताल के पास मौजूद इसराइली सेना के दो मुख्य ठिकाने थे.
इसराइली इमरजेंसी सेवा मैगन डेविड एडोम (एमडीए) के मुताबिक़ हमले में अब तक कम से कम 65 लोग घायल हुए हैं.
इनमें 80 वर्षीय एक बुज़ुर्ग और 70 साल से ज़्यादा उम्र की दो महिलाएं शामिल हैं, जो गंभीर रूप से घायल हैं. 42 लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि 18 लोग उस समय घायल हुए, जब वे बम शेल्टर की ओर जा रहे थे.
हमले के बाद इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा, “हम तेहरान में बैठे तानाशाहों से इसकी पूरी क़ीमत वसूलेंगे.”