जैन संवेदना ट्रस्ट ने वितरित की 3980वीं बीपी-शुगर मशीन और 10250वीं श्रवण यंत्र

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर जैन संवेदना ट्रस्ट ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर ट्रस्ट ने मानव सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 3980वीं बीपी-शुगर टेस्टिंग मशीन और 10250वीं श्रवण यंत्र (कान की मशीन) का वितरण किया।
ट्रस्ट के पदाधिकारी महेन्द्र कोचर और विजय चोपड़ा ने बताया कि संस्था पिछले 15 वर्षों से सेवा अभियान चला रही है, जिसमें जैन चातुर्मास के दौरान मानव सेवा, जीव दया और साधर्मिक भक्ति के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। विगत 5 वर्षों से बीपी और शुगर टेस्टिंग मशीन जरूरतमंदों को निःशुल्क प्रदान की जा रही है।
कोचर और चोपड़ा ने कहा कि कोरोना काल के बाद से अचानक बीपी बढ़ने और मृत्यु होने की घटनाएं बढ़ी हैं। यदि समय पर जांच हो, तो कई जानें बचाई जा सकती हैं। इसी उद्देश्य से ट्रस्ट ने समाज के लोगों को घर-घर जाकर बीपी और शुगर टेस्टिंग मशीनें वितरित करने की पहल की। अक्टूबर माह में 67 परिवारों को ये उपकरण दिए गए, जिसमें 3980वीं मशीन विमला जैन को प्रदान की गई।
बुजुर्गों में सुनने की समस्या को देखते हुए ट्रस्ट ने श्रवण यंत्र वितरण अभियान भी शुरू किया है। इस माह 135 वरिष्ठ नागरिकों को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। संस्था ने अब तक 10250 श्रवण यंत्र वितरित किए हैं। कल आयोजित कार्यक्रम में 75 वर्षीय सतपाल वाही, 76 वर्षीय मोहन सिंह ठाकुर और अधिवक्ता रमेश जैन को श्रवण यंत्र प्रदान कर राहत दी गई।



