IED ब्लास्ट में शहीद DRG जवान दिनेश नाग को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर: शहीद पति का पार्थिव शरीर देख बिलख पड़ी गर्भवती पत्नी, कहा- मेरे पति देश के लिए शहीद हुए हैं, मुझे उन पर गर्व है

भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र के चिल्लामरका जंगल में सोमवार सुबह हुए नक्सली हमले में DRG के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए। घटना के बाद आज शहीद जवान को शहीद वाटिका रक्षित केंद्र बीजापुर में गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी गई। जिसके बाद जवान के गृहग्राम संजयपारा में जवान के पार्थिव शरीर को रखा गया।
गांव पहुंचते ही परिजनों, दोस्तों और आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई आंसूओं और श्रद्धा के साथ अंतिम विदाई देने आया। अंतिम संस्कार से पहले पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया और पूरे सम्मान के साथ तिरंगा उनकी पत्नी को सौंपा गया। इस भावुक क्षण में जवान का पार्थिव शरीर देख उनकी पत्नी बिलख पड़ी और गर्व से कहा कि- मेरे पति ने देश के लिए शहीद हुए है, मुझे उन पर गर्व है।
नक्सलियों ने घात लगाकर किया हमला
रविवार रात पुलिस को चिल्लामरका जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद DRG की टीम एंटी-नक्सल अभियान पर निकली। सोमवार तड़के करीब 4 बजे जवान सर्च ऑपरेशन कर रहे थे कि घात लगाए बैठे नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया। इस हमले में दिनेश नाग समेत चार जवान घायल हो गए। ब्लास्ट इतना भीषण था कि दिनेश नाग का एक पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, दूसरा भी उखड़ गया और भारी रक्तस्राव के चलते उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि दिनेश नाग ने वर्ष 2016-17 में DRG में भर्ती होकर बस्तर में सेवा शुरू की थी। वे बीजापुर के संजयपारा गांव के रहने वाले थे और लगातार नक्सल मोर्चे पर डटे रहे। उनके परिवार में पत्नी पूजा नाग और 7 वर्षीय बेटा प्रियांश नाग हैं, जो दूसरी कक्षा में पढ़ता है। पत्नी वर्तमान में पाँच माह की गर्भवती हैं। अब परिवार की पूरी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई है।

दिनेश नाग की शहादत ने न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव और जिले को गहरे दुःख में डुबो दिया है। लेकिन साथ ही उनका साहस और बलिदान सभी के लिए गर्व की मिसाल बन गया है।
CM विष्णुदेव साय ने जताया दुख
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में बीजापुर DRG के जवान दिनेश नाग के शहीद होने एवं तीन जवानों के घायल होने की दु:खद सूचना मिली है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
उन्होंने कहा कि बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और इसीलिए ऐसी कायराना हरकतें कर रहे हैं. DRG के जवान दिनेश नाग की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी