राष्ट्रीयBREKING NEWS

सिर्फ स्कूल ही नहीं, इस टीचर की विदाई पर रोया पूरा गांव, जानें कैसे बीता 22 साल का सफर

इस शिक्षिका का हाल ही में ट्रांसफर हुआ है और जब यह खबर छात्रों और गांव वालों को लगी तो उनको बड़ा सदमा पहुंचा. पूरा गांव उन्हें विदाई देने पहुंचा और अध्यापिका के फेयरवेल के इस नजारे ने लोगों की भी आंखें नम कर दी हैं.

अध्यापक और छात्र का रिश्ता कितना गहरा और मजबूत हो सकता है, इस वायरल वीडियो में इसका पक्का सबूत दिख रहा है. दरअसल, यह वीडियो बिहार के एक स्कूल से आया है, जहां एक अध्यापिका का फेयरवेल हुआ और स्कूल समेत पूरे गांव ने उन्हें रो-रोकर विदाई दी. इस अध्यापिका का नाम रेखा है, जिन्होंने बिहार के मुजफ्फरपुर के आदर्श मध्य विद्यालय में 22 सालों तक अपनी सेवा दी. इस शिक्षिका का हाल ही में ट्रांसफर हुआ है और जब यह खबर छात्रों और गांव वालों को लगी तो उनको बड़ा सदमा पहुंचा. पूरा गांव उन्हें विदाई देने पहुंचा और अध्यापिका के फेयरवेल के इस नजारे ने लोगों की भी आंखें नम कर दी हैं.

शिक्षिका की विदाई पर रोया पूरा गांव

इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. वायरल वीडियो में बताया गया है कि रेखा मैम ने बच्चे और बड़ों में शिक्षा का महत्व और उसके प्रति जागरूकता को फैलाने में 22 सालों तक अपनी सेवा दी और अब उनकी इस स्कूल से विदाई हो रही है. जैसे ही रेखा मैम के ट्रांसफर की खबर छात्र, पेरेंट्स और गांव वालों को मिली, वो दौड़े-दौड़े स्कूल पहुंचे और उन्हें रो-रोकर विदाई दी. यहां तक कि खुद रेखा मैम भी इतनी भावुक हो गईं कि विदाई के इस गम में फूट-फूटकर रोने लगीं.

Related Articles

Back to top button