छत्तीसगढ़मुख्य समाचार
जनदर्शन में दिव्यांग छात्रा राधा की पुकार बनी बदलाव की मिसाल

अम्बिकापुर । हर हफ्ते की तरह इस बार भी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में अनेक समस्याएं सामने आईं, लेकिन दरिमा से आई एक दिव्यांग छात्रा राधा की गुहार ने हर किसी का दिल छू लिया। विज्ञान की छात्रा राधा ने कॉलेज में प्रवेश को लेकर अपनी परेशानी कलेक्टर विलास भोसकर के समक्ष रखी।
राधा ने आवेदन के माध्यम से बताया कि वह पढ़ाई जारी रखना चाहती है, लेकिन कॉलेज में एडमिशन नहीं हो पा रहा है। उसकी सादगी, संकोच और पढ़ने की जिद को देखते हुए कलेक्टर ने तुरंत शासकीय राजमोहनी देवी साइंस कॉलेज में उसका दाखिला कराने के निर्देश जारी किए। जिसके कुछ ही घंटों में राधा का एडमिशन कॉलेज में कराया गया।
आवेदन के त्वरित निराकरण होने पर उत्साहित राधा और उसके परिजनों ने शासन एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।