BREKING NEWSछत्तीसगढ़

उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेडक्रॉस काउंसलर अवध राम साहू को स्वतंत्रता दिवस पर किया गया सम्मानित

धमतरी  । देश की आजादी की 79वां स्वतंत्रता दिवस धमतरी जिले में गरिमामय और हर्षोल्लास से मनाया गयाl साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाला अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया l

इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस के पावन बेला में रेडक्रॉस काउंसलर एवं व्याख्याता अवध राम साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा को रेडक्रॉस एवं शैक्षणिक गतिविधि के क्षेत्र में पर्यावरण, स्वास्थ्य, सेवा, वृक्षारोपण, मतदाता जागरूकता, यातायात सुरक्षा, विभिन्न दिवसों से संबंधित राष्ट्रीय एकता, युवा दिवस, मानव अधिकार दिवस, रक्तदान, युवा सांसद, शैक्षणिक गतिविधियों टी ल म एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने हेतु माननीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री अजय चंद्राकर एवं कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा के द्वारा सम्मानित करते हुए सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

जिसके लिए कलेक्टर एवं अध्यक्ष अबिनाश मिश्रा ,सीएमएचओ एवं सचिव यू एल कौशिक, डिप्टी कलेक्टर बी इक्का, चेयर पर्सन प्राप्ति वाशानी, वाइस चेयरपर्सन शिवा प्रधान, जिला संगठक आकाश गिरी गोस्वामी पूर्व राज्य सचिव प्रदीप कुमार साहू, सहायक नेत्र अधिकारी डॉ गुरुशरण साहू खोमन साहू खूब लाल मनोज साहू सत्य प्रकाश प्रधान एवं शिक्षक स्टाफ स्कूल के प्राचार्य श्री एस के साहू लाइब्रेरियन विद्या साहू अमित कुमार कंवर कीर्ति लता साहू , दिलीप कुमार साहू भावना चावड़ा किरण साहू जयंत कुमार साहू प्रीतम लाल साहू टूकेश्वरी नंद कुमार गौतम साहू दीपेश, नंदकिशोर बनपेला शैलेंद्र कुमार, शाला विकास समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू एवं सदस्य गण ,रानू एवं समस्त छात्र-छात्राओं शिक्षक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित किया है l

Related Articles

Back to top button