BREKING NEWSक्राइम

-रिक्शा चालक का मर्डर, आरोपियों ने चाकूओं से गोद डाला, पुलिस ने लिया ये एक्शन  

रतलाम में 17 साल के एक नाबालिक को दो युवकों ने चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी . इस मामले में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

मध्य प्रदेश के रतलाम में नाबालिग ई-रिक्शा चालक के मर्डर का मामला सामने आया है. यहां लड़की से बात करने की बात को लेकर इतना विवाद हुआ कि रिक्शा चालक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा वाकया रतलाम के दो बत्ती इलाके का है.  

इस बात पर हुआ खून सवार 

शुक्रवार की रात को रिक्शा चालक विशाल और उसका दोस्त चाय पीने के लिए निकले थे. इसी दौरान पीछे से आरोपी देवेंद्र मालवीय और अभय राज पुरोहित भी आ गए.लड़की से बात करने को लेकर आरोपी भड़क गए और उन्होंने विशाल से विवाद करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों आरोपियों ने विशाल पर चाकुओं से हमला कर दिया. 

विशाल जान बचाने के लिए चौराहे की तरफ भागा, जहां दोनों ने मिलकर एक दर्जन से ज्यादा वारकर विशाल को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए.

विशाल के साथी ने स्टेशन रोड थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को नयागांव क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.  वहीं बीच चौराहे हुई इस घटना से सनसनी फैल गई. बड़ा सवाल यह है कि सबसे ज्यादा आवाजाही वाले चौराहे पर किसी युवक को आरोपी चाकूओं से गोद कर भाग जाते हैं लेकिन आसपास एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रहता है और ना ही कोई राहगीर बीच बचाव करने के लिए सामने आता है. 

Related Articles

Back to top button