छत्तीसगढ़मुख्य समाचार

स्कूल ने मनाया छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस

रायपुर । सुधा सोसाइटी फाउंडेशन द्वारा संचालित सुधा ओपन स्कूल, अमसेनी में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद गुप्ता, भूतपूर्व प्रिंसिपल, केंद्रीय विद्यालय रहे।

बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

सुधा सोसाइटी के चेयरमैन जी. के. भटनागर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मिसेज भारती और मिस खुशी का विशेष योगदान रहा।

समारोह में बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों ने छत्तीसगढ़ की गौरवमयी संस्कृति और राज्य की उपलब्धियों का उत्साहपूर्वक जश्न मनाया।

Related Articles

Back to top button