ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा के बीच, सुरक्षा बलों ने पहलगाम हमले के आरोपी सुलेमान शाह को मार गिराया

श्रीनगर:
संसद में आज ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर बहस चल रही है. इस बीच जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन महादेव के तहत कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले के आरोपी सुलेमान शाह को मार गिराया है. जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में आतंकी अबू हमजा और यासिर भी मारा गया. इन आतंकियों की लंबे समय से सुरक्षाबलों को तलाश थी. सरकार ने सुलेमान शाह पर 20 लाख रुपये का इनाम रखा था.
ऑपरेशन के संबंध में सेना की चिनार कॉर्प्स ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी साझा की. सेना के अधिकारियों के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर लिडवास इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जो कई घंटों तक चली. मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली. इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
‘ऑपरेशन महादेव’ को हाल के समय में घाटी में आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी रणनीतिक सफलता माना जा रहा है. यह ऑपरेशन इस बात का संकेत है कि सेना और अन्य सुरक्षाबल आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरी मुस्तैदी और सटीक रणनीति के साथ जुटे हुए हैं.
22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन मैदान में पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा किए गए आतंकवादी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के बाद से आतंकवाद-रोधी अभियान आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और मानव खुफिया जानकारी का उपयोग कर रहे हैं.