BREKING NEWSछत्तीसगढ़

इंदिरा गांधी कूषि विश्वविद्यालय रायपुर मे व्यास पूजन कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षको को सम्मानित किया गया

राष्ट्रीय सेवा योजना के बेनर तले व्यास पुजा का आयोजन 05 अगस्त को हुआ । इस कार्यक्रम मे 50 से अधिक शिक्षको का तिलक लगाकर श्रीफल भेंट कर सम्मानित किए गये। मुख्य अतिथि डा टोप लाल वर्मा, प्रान्त संघ चालक तथा विशिष्ट अतिथि डा नीता वाजपेई राज्य एन एस एस अधिकारी छ ग शासन व डा संजय शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, इ गां कृ विश्वविद्यालय रायपुर थे। कार्यक्रम मे डा विवेक त्रिपाठी, संचालक अनुसंधान, निदेशक विस्तार सेवाए डा एस एस टुटेजा, निदेशक प्रक्षेत्र डा आर लाकपाले, डा आरती गुहे, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रायपुर, डा विनय पाण्डेय अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी रायपुर तथा विभिन्न संकाय के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक गण तथा 200 से अधिक छात्र छात्राए (स्वयंसेवक) उपस्थित हुए।

मुख्य अतिथि डा वर्मा अपने उदबोधन मे गुरू शिष्य परंपरा के इतिहास को बताते हुए उपस्थित छात्र छात्राओ को प्रेरित करते हुए आध्यात्मिक ज्ञान के साथ साथ व्यावहारिक जीवन मे गुरू के महत्व के बारे मे बताए। अधिष्ठाता छात्र कल्याण अपने उदबोधन मे महर्षि वेदव्यास की जीवनी पर प्रकाश डाला । अन्त मे विश्व विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ पी के सांगोड़े द्वारा उपस्थित अतिथियो, शिक्षको, प्राध्यापको, तथा छात्र छात्राओ का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button