रात 1 बजे किया था पत्नी को फोन… सुबह पटना में कुएं से मिला लापता ICICI बैंक मैनेजर का शव

पटना:
बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जब तेजस्वी और राहुल गांधी नीतीश सरकार को कानून व्यवस्था पर घेरे हुए हैं, तब इसी बीच अब राजधानी पटना से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ICICI लोम्बार्ड बैंक के ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला है. अभिषेक वरुण, पटना के कंकड़बाग इलाके में रहते थे, शनिवार रात अपने परिवार के साथ रामकृष्ण नगर इलाके में एक पार्टी में शामिल हुए थे.
पत्नी को रात 1 बजे किया फोन
रात करीब 10 बजे, उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चे को घर भेज दिया और खुद पार्टी में रुक गए. रात 1 बजे, उन्होंने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया. परिजनों ने रातभर उन्हें ढूंढने की कोशिश की और कई अस्पतालों में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. आज सुबह, उनका शव बेउर जेल इलाके में संदिग्ध हालत में मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद कंकड़बाग थाना में एफआईआर संख्या 642/25 के तहत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. अब शव मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और मामले की हर बारीक पहलू से छानबीन की जा रही है. स्थानीय लोगों और परिजनों में गहरा आक्रोश है और वे इस घटना को लेकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पटना में ‘गुंडाराज’ के लगे पोस्टर
बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर राजद से लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल लगातार प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार को घेर रहे हैं. इस बीच, पटना के कई चौक-चौराहों पर ‘बिहार में गुंडाराज’ के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें आठ हत्याकांडों का जिक्र है. पटना के जेपी गोलंबर, इनकम टैक्स चौराहा, वीरचंद पटेल रोड, बोरिंग रोड चौराहा सहित अन्य स्थानों पर लगे ये पोस्टर किसके द्वारा लगाए गए हैं, इसका जिक्र इन पोस्टर में नहीं किया गया है.