
हनीमून मनाने मेघालय के शिलॉन्ग गए इंदौर के एक कपल के लापता होने के बाद से जिले में हड़कंप मच गया. वहीं, बुधवार को राजा रघुवंशी का शव इंदौर आ गया है. जबकि सोनम का कोई पता नहीं चला है. शव को देख लोगों की आंखें नम हो गईं.
बीते 20 मई को मध्य प्रदेश के इंदौर से एक कपल शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय के शिलॉन्ग गया था. वहां, से पहले दोनों के लापता होने की खबर सामने आई थी. इसके बाद से पूरे इंदौर में हड़कंप मच गया. परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई. खुद अपनों की तलाश में कई दिनों तक दर-दर भटकते रहे. फिर जाकर बड़ी मुश्किल से राजा रघुवंशी का शव मिला.

ड्रोन से खोजा शव
पुलिस के ड्रोन ने सुबह 11:48 बजे रियात अरलियांग में वेइसाडोंग पार्किंग के नीचे गहरी खाई में शव को देखा था. शव खड़ी पहाड़ी और दु्र्गम स्थान पर था, जिसे निकालने की मेहनत करनी पड़ी. फिर शव को दोपहर 3:30 बजे से शाम 4 बजे के बीच निकाला गया.

बुधवार को जैसे ही राजा का शव इंदौर पहुंचा हर एक आंखें नम हो गईं. सोनम के माता-पिता पहुंचे राजा रघुवंशी के घर पहुंच गए. दामाद की मौत से सास-ससुर का रो-रो कर बुरा हाल है. सोनम के पिता बेहोश हो गए.माता-पिता दोनों सदमे में हैं.
20 मई को शिलॉन्ग गया था ये कपल

बता दें, बीते 20 मई को इंदौर के राजा रघुवंशी नई नवेली दुल्हन सोनम रघुवंशी के साथ शिलॉन्ग हनीमून के लिए गए थे. 23 मई को उनकी आखिरी बातचीत राजा रघुवंशी की मां से हुई थी. 11वें दिन एक पहाड़ी पर राजा रघुवंशी का शव मिला, लेकिन पत्नी सोनम रघुवंशी का अभी तक कोई पता नहीं है.
अभी भी सर्चिंग जारी है

हनीमून पर गए नव दंपति मामले में राजा रघुवंशी की हत्या का खुलासा होने के बाद मृतक का भाई विपिन रघुवंशी अपने भाई का शव लेकर इंदौर पहुंचा है. घर में शव आते ही सभी की आंखें नम हो गई. विपिन ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने पूरा सपोर्ट किया है. अभी भी सर्चिंग जारी है.