BREKING NEWSखेल

सहवाग के बेटे पर हुई पैसों की बारिश तो विराट कोहली के भतीजे को मिली इतनी रकम

दिल्ली प्रीमियर लीग  DPL 2025) के दूसरे सीजन की तैयारी शुरू हो गई है. डीपीएल 2025 के लिए रविवार को हुई नीलामी में आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने स्पिनर सुयश शर्मा और हर्ष त्यागी के साथ करार किया.दोनों खिलाड़ी पिछले सीजन में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की तरफ से खेले थे. आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने 25 वर्षीय हर्ष त्यागी को 19 लाख रुपए में खरीदा. आउटर दिल्ली वॉरियर्स के खिलाड़ी प्रियांश आर्य ने सुयश शर्मा के टीम से जुड़ने पर कहा, “सुयश लगातार 2 साल से आईपीएल जीत रहे हैं। 2024 में वे केकेआर के साथ खिताब जीते जबकि 2025 में आरसीबी के साथ. उनके जुड़ने से आउटर दिल्ली टीम में काफी गहराई और गुणवत्ता आएगी। आगामी सीजन में उनके साथ खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं.”

सुयश शर्मा को आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने 15 लाख रुपए में खरीदा. आउटर दिल्ली वॉरियर्स फ्रेंचाइजी के सीईओ राजेश्री शेटे अय्यर ने कहा, “हम यहां उन खिलाड़ियों के लिए आए थे जो टीम के संयोजन को मजबूत बनाएं और जीत दिलाएं.” उन्होंने कहा, “हमने मुख्य भूमिका, शीर्ष क्रम के एंकर, मध्य-ओवर के फिनिशर और गेंदबाजी प्रतिभाओं पर ध्यान केंद्रित किया। टीम में सुयश और हर्ष त्यागी की गतिशील जोड़ी होने से मुझे आगामी सीजन के लिए वास्तव में उम्मीद है. दिल्ली से उनका जुड़ाव निश्चित रूप से एनसीआर के युवाओं को टीम से जोड़ने में मदद करेगा.”

आउटर दिल्ली वॉरियर्स सुयश, हर्ष, और प्रियांश को अपने साथ जोड़कर दीर्घकालिक योजना पर काम कर रही है.  ये सभी खिलाड़ी युवा और प्रतिभाशाली हैं और आईपीएल जैसी दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी टीम के भविष्य के लिए बेहद अहम हैं। टीम ने आशु धानी को कोच के रूप में नियुक्त किया है.

आशु धोनी ने कहा, “युवा खिलाड़ी पहले से ही दिल्ली सर्किट में बड़े नाम हैं। ये बेहतरीन प्रतिभाएं हैं, जिन्हें हमने अपनी टीम में शामिल किया है. खासकर आखिरी ओवरों में तेज गति से रन बनाने में हर्ष त्यागी मददगार होंगे.वहीं स्पिन गेंदबाजी में सुयश बेहद प्रभावी साबित होंगे. प्रियांश आर्य ने डीपीएल में पिछले सीजन में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए थे. वहीं आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने शतक लगाया था.  वहीं सुयश ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरी हैं. 

सहवाग के एक बेटे पर हुई पैसों की बारिश

इस ऑक्शन में सहवाग का एक बेटा तो बिक गया लेकिन 14 वर्षीय ऑफ स्पिनर वेदांत सहवाग को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. दूसरी ओर सहवाग के दूसरे बेटे आर्यवीर सहवाग दो ऑक्शन में मोटी रकम मिली है. ऑक्शन में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने आर्यवीर को 8 लाख रुपये की भारी कीमत पर खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. आर्यवीर  एक आक्रमक बल्लेबाज हैं और दिल्ली के अंडर-19 सर्किट में अपनी पहचान बनाने में सफल हो गए हैं. हाल ही में उन्होंने मेघालय के खिलाफ 297 रन  तूफानी पारी खेलकर धमाका किया था. बता दें कि आर्यवीर का बेस प्राइस 3 लाख रुपये था. 

विराट कोहली के भतीजे को ऑक्शन में मिली इतनी रकम

इस ऑक्शन में विराट कोहली का भतीजा आर्यवीर कोहली पर भी बोली लगी. ऑक्शन में विराट कोहली के भतीजे को South Delhi Superstarz ने अपनी टीम में खरीदकर शामिल किया. कोहली के भतीजे आर्यवीर को एक लाख की बोली में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. 

DPL 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी

सिमरजीत सिंह, 39 लाख रुपये (सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने खरीदा)
दिग्वेश राठी , 38 लाख रुपये (साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स)
नितीश राणा, 34 लाख रुपये (वेस्ट दिल्ली लॉइंस )
दिग्वेश राठी , 38 लाख रुपये (साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स), आयुष बडोनी  को रिटेन किया. 
नवदीप सैनी, 25 लाख रुपये ( नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स)

Related Articles

Back to top button