तोमर बंधुओं के सरेंडर का आज आखिरी दिन, कोर्ट में पेश नहीं होने पर कुर्क होगी संपत्ति

राजधानी रायपुर के कुख्यात सूदखोर हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई हो सकती है. दरअसल, कोर्ट ने 18 अगस्त यानी आज कोर्ट में या पुलिस के समक्ष सरेंडर करने का नोटिस जारी किया था, जिसकी मियाद आज पूरी हो रही है. तोमर भाइयों के सरेंडर नहीं करने पर उनकी संपत्ति कुर्क किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
आज कोर्ट में पेश नहीं होने पर तोमर बंधुओं की संपत्ति कुर्क होगी
तोमर बंधु पिछले दो महीने से फरार चल रहे हैं. पुलिस ने तोमर भाइयों वीरेंद्र और रोहित को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी, लेकिन दोनों हाथ नहीं लगे. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में उद्घोषणा की प्रक्रिया शुरू की. उद्घोषणा की अंतिम तारीख 18 अगस्त तय की गई है. यदि आरोपी वीरेंद्र और रोहित तोमर आज कोर्ट में पेश नहीं होते तो उनकी संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी.

तोमर बंधुओं पर 5000-5000 रुपये का इनाम घोषित
पुलिस ने रायपुर कलेक्टर को तोमर बन्दुओं की चर संपत्तियों की कुर्की का प्रतिवेदन भेजा है. बता दें कि पुलिस ने दोनों आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है. हालांकि सूदखोरी के मामलों में उनकी पत्नियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है.
जानिए तोमर बंधु मामला? घर की तलाशी में मिले थे अवैध हथियार
बता दें कि रायपुर के तोमर बंधुओं वीरेंद्र और रोहित पर महंगे ब्याज दरों पर पैसे देकर उनसे जबरदस्ती वसूली करने का आरोप है. दरअसल, सूदखोर तोमर भाईयों के खिलाफ कई मामलों में एफआईआर दर्ज किए गए थे. हालांकि एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के घर की तलाशी ली. इस दौरान इनके आलीशान घरों से पुलिस को अवैध हथियार भी बरामद हुए थे