BREKING NEWSराष्ट्रीय

इंदौर में भारी बारिश के बीच निर्माणाधीन दीवार गिरी, मलवे में दबने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को भारी बारिश के बीच निर्माणाधीन दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. शहर के राजेंद्र नगर पुलिस थाने के प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि भारी बारिश के बीच एक निर्माण कार्य के दौरान सीमेंट की ईंटों की 13 फुट ऊंची दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गौतम राठौर (22), रामेश्वर पवार (48) और टीटू राठौर (35) के रूप में हुई है. बिरथरे ने बताया कि ये मजदूर निजी क्षेत्र की एक निर्माणाधीन कॉलोनी में दो लाख लीटर क्षमता वाली पानी की भूमिगत टंकी के निर्माण कार्य में जुटे हुए थे.

थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिरथरे ने बताया कि तीनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही हादसे की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी पाए जाने लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Related Articles

Back to top button