शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा

नई दिल्ली: आज शेयर बाजार की शुरुआत धमाकेदार रही है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों में बढ़त देखने को मिली है. सुबह 9 बजकर 17 मिनट के करीब सेंसेक्स 621.52 अंक या 0.74% बढ़कर 85,047.86 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 170.20 अंक या 0.66% की तेजी के साथ 26,038.80 पर कारोबार कर रहा था.
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 734.36 अंक चढ़कर 85,160.70 अंक पर और एनएसई निफ्टी 198.3 अंक की बढ़त के साथ 26,066.90 अंक पर पहुंच गया.
आज के शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे.
शेयर बाजार में यह तेजी भारत-अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते (India-US Trade Deal) को लेकर बनी उम्मीदों के कारण देखी जा रही है. निवेशकों में पॉजिटिव सेंटिमेंट है और विदेशी फंड्स की खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है.
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाभ में रहे. हालांकि, इटर्नल और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में रहे.


