उत्तराखंड की चर्चित IPS रचिता जुयाल ने क्यों दिया इस्तीफा? इन वजहों से चर्चा में थीं अधिकारी।

देश से सबसे टफ एग्जाम UPSC को क्लियर कर IPS ऑफिसर बनना किसी सपने के सच होने जैसा है. लेकिन उत्तराखंड की चर्चित IPS ऑफिसर रचिता जुयाल ने मात्र 10 साल की नौकरी के बाद इस्तीफा देकर हर किसी को हैरान कर दिया है. उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की IPS ऑफिसर रचिता जुयाल ने निजी कारणों के चलते DGP और मुख्य सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. हालांकि उनके इस्तीफे पर अंतिम अनुमोदन केंद्र सरकार को करना है. रचिता जुयाल का इस्तीफा पहाड़ी प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है.
विजिलेंस में एसपी रहते दारोगा को किया था ट्रैप
उत्तराखंड पुलिस महकमे में भी आईपीएस रचिता जुयाल का अचानक हुआ इस्तीफा चर्चा का कारण बना है. बताते चले कि 2015 बैच की आईपीएस रचिता जुयाल की गिनती प्रदेश के तेज-तर्रार अफसरों में की जाती थी. हाल ही में एसपी विजिलेंस रहते हुए उन्होंने पुलिस विभाग के दारोगा को ट्रैप किया था, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा था.
अल्मोड़ा और बागेश्वर में एसपी रह चुकी थी रचिता जुयाल
अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में एसपी रह चुकी रचिता जुयाल हाल के दिनों में एसपी विजिलेंस रहते हुए कई भ्रष्ट अधिकारियों पर गाज गिरा रही थी. इससे प्रदेश के लोगों को यह विजिलेंस की जांच पर भरोसा बढ़ा था. लेकिन अब रचिया जुयाल ने इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. उन्होंने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं रचिता
मालूम हो कि रचिता जुयाल एडीसी गवर्नर के पद पर तैनात थी. पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें 2020 में अपना एडीसी नियुक्त किया था. रचिता जुयाल की लव स्टोरी भी काफी चर्चा में थी. रचिता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था.
डांसर राघव जुयाल के बड़े भाई यशस्वी से रचिता ने की थी शादी
दो साल पहले रचिता जुयाल ने फिल्ममेकर और फिल्म डायरेक्टर यशस्वी जुयाल से शादी की थी. यशस्वी मशहूर कलाकार और डांसर राघव जुयाल के भाई हैं. यशस्वी के साथ रचिता की लव स्टोरी कोरोना काल में शुरू हुई थी. कोरोना की दूसरी लहर में यशस्वी समाजसेवा में लगे थे, जिसे देखकर रचिता काफी प्रभावित हुईं. फिर दोनों में दोस्ती हुई जो आगे चलकर प्यार और पति-पत्नी के रिश्ते में बदल गई.
पिता भी पुलिस में, उन्हीं को देख IPS बनीं रचिता
रचिता जुयाल के पिता भी पुलिस सेवा में रहे हैं. बचपन से पिता को पुलिस की वर्दी में देख उन्होंने भी पुलिस में जाने का फैसला किया. वर्ष 2015 में रचिता उत्तराखंड कैडर की IPS बन गईं. लेकिन अब रचिता ने इस्तीफा देकर अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है. हालांकि अभी उनके इस्तीफे के कारणों की कोई ठोस वजह अभी तक सामने नहीं आई है. उन्होंने बस निजी कारणों से इस्तीफा दिया है. अब ये निजी कारण क्या है, इसके बारे में रचिता ने कुछ नहीं बताया है.