Blog

एयरबैग ने ले ली 6 साल के बच्चे की जान!

खुलने से गर्दन में लगा था जोरदार झटका

मुंबई. कारों में यात्रियों की जान बचाने के लिए एयरबैग लगाए जाते हैं. लेकिन नवी मुंबई में इसी सेफ्टी एयरबैग ने 6 साल के बच्चे की जान ले ली. दरअसल, यहां दो कारों की टक्कर के बाद एयरबैग खुलने से छह वर्षीय बच्चे की गर्दन पर झटका लग गया. जिससे उसे चोट लग गई और मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक वाशी सेक्टर 15 में रहने वाले मावजी अरेठिया अपने बेटे हर्ष और दो भतीजों को लेकर रात 11 बजे टहलने निकले थे. जब वह वैगन आर कार में जा रहे थे, तभी उन्होंने हर्ष को बगल की सीट पर बिठा दिया. इसी दौरान कोपरखैरणे जाते समय ब्लू डायमंड चौक पर एक अन्य कार ने सामने से वैगनर कार को टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी तेज थी कि अजेठिया की कार के आगे के दोनों एयरबैग खुल गए.जिससे आगे की सीट पर बैठे हर्ष की गर्दन पर एयरबैग का जोर से झटका लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना के बाद बच्चों को आगे की सीट पर बैठाने को लेकर सवाल भी खड़े हो गए हैं. क्योंकि आयु कम होने के कारण बच्चे का कद छोटा होता है. ऐसे में जब एयरबैग खुलता है तो छाती पर लगने के बजाय गर्दन पर लग जाता है. हर्ष मामले में भी यही हुआ और उसकी जान चली गई.
पूरे मामले को लेकर कार विशेषज्ञ इर्शाद सिद्दीकी का कहना है कि भारत में बच्चों के आगे की सीट पर बैठने को लेकर कोई कानून नहीं है. लेकिन विदेशों में बच्चों के कार में आगे बैठने पर रोक है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सीट बेल्ट लग जाए, उन्हें ही आगे बैठाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button