अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका में ‘फ्री फिलिस्तीन’ का नारा लगाकर व्यक्ति ने यहूदी भीड़ पर फेंका फायर बम- कई घायल

अमेरिका के कोलोराडो में एक व्यक्ति ने  “फ्री फिलिस्तीन” का नारा लगाते हुए भीड़ पर एक आग लगाने वाला उपकरण फेंक दिया. FBI द्वारा “आतंकवादी कार्य (एक्ट ऑफ टेरर) करार दिए गए इस हमले में कम से कम 6 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने कहा कि रविवार को हमले के बाद एक पुरुष संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. FBI के सार्वजनिक मामलों के असिसटेंट डायरेक्टर बेन विलियमसन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि संदिग्ध “यहूदी लोगों की भीड़ पर बम फेंकते समय ‘फ्री फिलिस्तीन’ चिल्लाया.” 

वहीं  FBI डायरेक्टर काश पटेल ने इस घटना को “टारगेटेड आतंकवादी हमला” बताया और कोलोराडो अटॉर्नी जनरल फिल वीजर ने कहा कि यह “जिस समूह को निशाना बनाया गया था, उसे देखते हुए यह एक हेट क्राइम प्रतीत होता है.” FBI ने संदिग्ध की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद साबरी सोलिमा के रूप में की है. गाजा में बचे इजरायली बंधकों की याद में एक प्रदर्शनी निकाली गई थी और उसी पर यह हमला हुआ है. बोल्डर पुलिस प्रमुख स्टीफन रेडफर्न ने कहा, “पर्ल स्ट्रीट के डाउनटाउन बोल्डर में रविवार की एक खूबसूरत दोपहर यह हमला हुआ और यह काम अस्वीकार्य था.. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप पीड़ितों, उन पीड़ितों के परिवारों और इस त्रासदी में शामिल सभी लोगों के लिए दुआ करें.”

यह घटना गाजा में इजरायल के युद्ध को लेकर अमेरिका में बढ़े तनाव के बीच हुई है. युद्ध ने यहूदी विरोधी हेट क्राइम में वृद्धि के साथ-साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में इजरायल के रूढ़िवादी समर्थकों द्वारा फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शनों को यहूदी विरोधी बताने के कदमों को भी बढ़ावा दिया है. उनके प्रशासन ने युद्ध के प्रदर्शनकारियों को बिना किसी आरोप के हिरासत में ले लिया है और ऐसे प्रदर्शनों की अनुमति देने वाले कई अमेरिकी यूनिवर्सिटी को दिए जाने वाले फंड में कटौती कर दी है.  

Related Articles

Back to top button