अजब गजब

कार को बना दिया गन्ने के जूस का ठेला, जुगाड़ देख चौंक गए लोग, बोले- ऐसा सिर्फ भारत में हो सकता हैं

उत्तर भारत में इस वक्त गर्मी ने अपना कहर ढा रखा है. अभी मानसून आने में समय है, लेकिन इससे पहले लोगों को सूरज की गर्मी ने भूनकर रख दिया है. गर्मी में ना खाने का मन करता है और ना ही कहीं जाने का. गर्मी में बस आम, तरबूज और गन्ने का जूस ही राहत देता है. कहीं जा रहे हो और सड़क पर गन्ने के जूस का ठेला मिल जाए तो आदमी तबीयत से जूस पीकर गर्मी में राहत महसूस करता है. गर्मी से बचना है, तो गन्ने का जूस जरूर पिया करें. भीषण गर्मी में गन्ने के जूस के ठेले गलियों में भी आने लगते हैं. लोग तरह-तरह के जुगाड़ लगाकर गन्ने का जूस का ठेला लगाते हैं और घर-घर लोगों को जूस बेचने का काम करते हैं. अब जुगाड़ वाले इस गन्ने के जूस के ठेले को ही देख लीजिए. भाई ने कार में ही गन्ने के जूस की मशीन का पूरा सिस्टम लगा दिया है.

नहीं देखा होगा गन्ने के जूस का ऐसा ठेला
वीडियो में देखा जा रहा है कि एक कार के पिछले हिस्से में गन्ने का जूस निकालने वाली मशीन लगी है और अगले हिस्से में जनरेटर फिट किया हुआ है. पूरी कार एकदम कबाड़ बनी हुई है, लेकिन लोगों को घर-घर जूस पिलाने का काम कर रही है. इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी कह उठेगा कि ऐसा सिर्फ भारत में ही हो सकता हैं।

Related Articles

Back to top button