अजब गजब

बिज़नेसमैन ने पत्नी के लिए बनवाया सचमुच का ताजमहल, 4BHK घर को बताया प्यार की निशानी

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खास वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऐसा घर दिखाया गया है, जो हूबहू ताजमहल जैसा दिखता है. यह कोई होटल या पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि एक कपल का निजी आशियाना है. यह शानदार 4BHK घर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में स्थित है और इसकी सबसे खास बात ये है कि इसे प्यार की मिसाल के तौर पर बिज़नेसमैन आनंद प्रकाश चौकसे ने अपनी पत्नी के लिए बनवाया है.

MP में बिज़नेसमैन ने बनवाया मिनी ताजमहल

वीडियो में नजर आ रहा यह मिनी ताजमहल मूल ताजमहल का एक-तिहाई स्केल मॉडल है, जिसे उसी तरह के मकराना मार्बल से तैयार किया गया है, जैसा आगरा के असली ताजमहल में इस्तेमाल हुआ था. चारों ओर से खूबसूरत नक्काशी, गोल गुंबद और मेहराबदार दरवाजे इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं. यह अनोखा घर आनंद चौकसे द्वारा स्थापित एक स्कूल के कैंपस में बना है. इंस्टाग्राम यूजर प्रियम सारस्वत द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कपल खुद इस आशियाने की छोटी-सी झलक दिखाते हैं. वीडियो की शुरुआत में सारस्वत पूछते हैं, ‘क्या ये आपका घर है और क्या ये ताजमहल की नकल है?’ इस पर कपल मुस्कुराते हुए हां में जवाब देता है, फिर जब उनसे पूछा गया कि क्या यह घर उनकी पत्नी को समर्पित है, तो आनंद चौकसे ने जवाब दिया, ‘बिल्कुल, 100% मेरी पत्नी को समर्पित है और हमारा प्यार हमारे साथ है.’

Related Articles

Back to top button