उफान पर नदियां, जलमग्न हुआ मंदिर…रेड अलर्ट के बीच मंदिर में भक्ति का अद्भुत नज़ारा

केरल के कासरगोड जिले से एक भावुक कर देने वाला दृश्य सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों को छू लिया है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच एक स्थानीय मंदिर का पुजारी घुटनों तक भरे पानी में भी पूजा करते नजर आ रहे हैं. जहां एक ओर सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है, वहीं इस पुजारी की आस्था और समर्पण ने लोगों को इमोशनल कर दिया है. यह दृश्य कासरगोड के एक पुराने मंदिर का है, जहां भारी बारिश की वजह से मंदिर परिसर पूरी तरह पानी में डूब गया है. बावजूद इसके, पुजारी रोजाना की तरह विधिपूर्वक पूजा करते दिखाई दिए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुजारी को जलमग्न मंदिर में धूप और मंत्रोच्चारण के साथ पूजा करते हुए देखा जा सकता है.
केरल में बाढ़ जैसे हालात, लेकिन पुजारी की आस्था बनी मिसाल
केरल में पिछले चार दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कासरगोड समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं, कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है और प्रशासन ने एहतियात के तौर पर स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पुजारी हर परिस्थिति में पूजा करना अपना कर्तव्य मानते हैं. वह मानते हैं कि, प्राकृतिक आपदाएं चाहे जैसी भी हों, भगवान की सेवा कभी नहीं रुकनी चाहिए.
केरल के पुजारी की भक्ति देख भावुक हुए लोग
सोशल मीडिया पर लोग इस पुजारी की आस्था की खूब सराहना कर रहे हैं. वीडियो देख चुके कई यूजर्स ने लिखा, ‘ये है सच्ची श्रद्धा’, तो कुछ ने कहा, ‘आस्था के आगे हर मुश्किल छोटी है.’ इस भावनात्मक वीडियो ने यह साबित कर दिया कि जब नीयत और भक्ति सच्ची हो, तो कोई भी परिस्थिति बाधा नहीं बन सकती. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक और भारी बारिश की चेतावनी दी है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और गैरजरूरी यात्रा से बचने की अपील की है.