BREKING NEWSछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुरा चौक में 433.37 लाख की अंडरग्राउंड केबलिंग का शुभारंभ

रायपुर । रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने गुरुवार को रायपुरा चौक में ₹433.37 लाख की लागत से शुरू होने वाले अंडरग्राउंड बिजली केबलिंग का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस कार्य का उद्देश्य क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को सुरक्षित बनाना और भविष्य में चौड़ीकरण के लिए मार्ग प्रशस्त करना है।

इस मौके पर रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, बिजली विभाग के मुख्य अभियंता मधुकर जमुलकर, अधीक्षण अभियंता महावीर विश्वकर्मा, कार्यपालन अभियंता वी.के. तिवारी और शिव गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता राजीव नशीने, जोन-8 की आयुक्त राजश्री पटेल समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कहां-कहां होगी अंडरग्राउंड केबलिंग
यह कार्य मनुआस रियल्टी मैरिज पैलेस चौक रायपुरा से प्रतिमा हार्डवेयर, गोल चौक, डीडी नगर, मंजीत टावर, कामाख्या रेस्टोरेंट और राजा बैटरी से सनी ट्रेडर्स तक किया जाएगा।

ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की दिशा में बड़ा कदम
विधायक मूणत ने बताया कि इस कार्य के पूरा होते ही लोक निर्माण विभाग से चौड़ीकरण भी प्रारंभ करवा दिया जाएगा। अंडरग्राउंड केबलिंग से बिजली खंभे हटाए जाएंगे, जिससे सड़क चौड़ी हो जाएगी और ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी।

भविष्य की योजनाओं का खाका भी पेश किया
विधायक ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य विवेकानंद आश्रम से अनुपम गार्डन तक की केबल को अंडरग्राउंड करना है। उन्होंने बताया कि रायपुर पश्चिम में निरंतर विकास कार्य जारी हैं, जिनमें प्रमुख रूप से:

    भेस थान में वर्किंग वुमन हॉस्टल के लिए ₹17 करोड़ की स्वीकृति, निविदा प्रक्रिया शुरू।


    ठक्कर बापा वार्ड में ₹19 करोड़ की लागत से पानी टंकी और पाइपलाइन की स्वीकृत

सरस्वती नगर थाना के पास, आमनाका बस डिपो की भूमि पर मल्टी परपस स्पोर्ट्स हॉल निर्माण का प्रस्ताव

मूणत ने कहा, “रायपुर पश्चिम का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता है। नागरिकों को बेहतर आधारभूत सुविधाएं देना ही मेरा संकल्प है।”

Related Articles

Back to top button