जगन्नाथ के दर पहुंचे गौतम अदाणी, पत्नी के साथ बनाया महाप्रसाद, पुड़ियां भी तली …

पुरी: ओडिशा के पुरी में आयोजित विश्व प्रसिद्ध वार्षिक रथयात्रा में शनिवार को अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी अपनी पत्नी प्रीति अदाणी और बेटे करण अदाणी के साथ शामिल हुए. इस पावन अवसर पर उन्होंने भगवान जगन्नाथ के भव्य रथ के दर्शन किए और हाथ जोड़कर प्रणाम किया. यह धार्मिक उत्सव भारत के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, जिसमें लाखों भक्त भाग लेते हैं.
40 लाख लोगों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था
अदाणी ग्रुप ने इस रथयात्रा के दौरान भक्तों, स्वयंसेवकों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के लिए ‘प्रसाद सेवा’ शुरू की है. 26 जून से 8 जुलाई तक चलने वाले इस उत्सव में करीब 40 लाख लोगों को मुफ्त महाप्रसाद वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए पुरी में कई भोजन केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां भक्तों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. यह पहल महाकुंभ की तर्ज पर शुरू की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा और आध्यात्मिक संतुष्टि मिल सके.

प्रीति अदाणी ने बनाईं पूड़ियां, किचन का लिया जायजा
रथयात्रा के दर्शन के बाद गौतम अदाणी और उनकी पत्नी प्रीति अदाणी इस्कॉन के किचन में पहुंचे, जहां भक्तों के लिए महाप्रसाद तैयार किया जा रहा था. प्रीति अदाणी ने सेवा भाव के साथ पूड़ियां बनाईं, सब्जियां और फल काटे, और किचन का दौरा कर भोजन तैयार करने की प्रक्रिया को देखा. गौतम अदाणी भी प्रसाद सेवा में शामिल हुए और भक्तों के साथ प्रसाद ग्रहण किया.

‘भगवान जगन्नाथ की कृपा से सब कुछ मिला’
गौतम अदाणी ने इस अवसर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की असीम कृपा से हमें इस पवित्र रथयात्रा में सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. यह यात्रा केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि भक्ति, सेवा और समर्पण का प्रतीक है. भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद और लोगों की कृपा से मेरे पास आज सब कुछ है. मैंने देश के उज्ज्वल भविष्य और ओडिशा के विकास के लिए प्रार्थना की है, ताकि सभी को इसका लाभ मिले.”