टेस्ट क्रिकेट में देखने को मिला 10 हजारवां डक

नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम टेस्ट में तीसरे दिन का खेल काफी रोमांचक रहा। दिन खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 64 रन बना लिए थे और कुल बढ़त 244 रन तक पहुंचा दी। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने जेमी स्मिथ (नाबाद 184) और हैरी ब्रूक (158) की शानदार पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी में 407 रन बनाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 303 रनों की बड़ी साझेदारी कर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन, नयी गेंद मिलने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और इंग्लैंड के आखिरी 5 विकेट महज 22 रन के भीतर समेट दिए।
टेस्ट क्रिकेट में बना अनोखा रिकॉर्ड
इंग्लैंड की पहली पारी में 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। बेन डकेट, ओली पोप, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने 400 से ज्यादा रन बनाते हुए भी 6 बल्लेबाजों को डक पर गंवाया। इंग्लैंड की इस अनोखी उपलब्धि ने रिकॉर्ड बुक में जगह बना ली।
10 हजार डक का आंकड़ा पार
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और 70 रन देकर 6 विकेट झटके। इनमें से 4 बल्लेबाज — बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर — बिना खाता खोले आउट हुए। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार डक का ऐतिहासिक आंकड़ा भी पूरा हुआ। इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स टेस्ट इतिहास के 10000वें डक बने। उनके बाद जोश टंग 10001वें और शोएब बशीर 10002वें डक रहे।
भारत की नजरें जीत पर लगी
पहला टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया की निगाहें दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करते हुए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बराबरी हासिल करने पर लगी हैं। चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश ज्यादा से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगाते हुए इंग्लैंड के सामने विशाल लक्ष्य देने की होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में किस तरह की बल्लेबाजी करती है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।