डॉन ब्रेडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे शुभमन गिल

नई दिल्ली । कप्तान बनते ही शुभमन गिल गजब की फार्म में आ गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी की, ये बात और है कि पहला मुकाबला टीम इंडिया हार गई, लेकिन दूसरे में जबरदस्त कमबैक किया। इसके साथ ही कप्तान शुभमन गिल नए नए कीर्तिमान और रिकॉर्ड बनाते चले जा रहे हैं। अब गिल के निशाने पर अगले मैच में दिग्गज क्रिकेटर डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड होगा। इसके लिए गिल को बहुत ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी। अगर शुभमन गिल ने थोड़ी सी भी मेहनत कर ली तो वे ब्रेडमैन को पीछे छोड़, वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
नए नए कीर्तिमान बनाते जा रहे शुभमन गिल के निशाने पर अब करीब 88 साल पुराना डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड आ गया है। दरअसल साल 1936 और 37 में एशेज के दौरान डॉन ब्रेडमैन ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 810 रन बनाए थे। वो सीरीज पांच मैचों की थी। तब डॉन ब्रेडमैन के बल्ले से तीन शतक आए थे। इधर गिल की बात की जाए तो उन्होंने अब तक इस सीरीज के दो मैचों की चार पारियों में 585 रन बना लिए हैं। यानी गिल को अगर ब्रेडमैन को पीछे छोड़ना है तो 226 रन बनाने होंगे।
गिल के पास रिकॉर्ड तोड़ने का पर्याप्त मौका
शुभमन गिल के पास अगला ही टेस्ट नहीं, बल्कि तीन मैच बचे हुए हैं। अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो इस दौरान गिल को छह और पारियां खेलने के लिए मिल सकती हैं। हालांकि गिल जिस तरह के प्रचंड फार्म में हैं, उससे नहीं लगता कि वे चौथे या फिर पांचवें टेस्ट का इंतजार करेंगे। उनकी कोशिश होगी लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे मैच में ही 226 रन बनाकर डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ें और नया कीर्तिमान स्थापित करें।
गिल और ब्रेडमैन में ये बात भी कॉमन
मजेदार और दिलचस्प बात ये भी है कि जब साल 1936 में डॉन ब्रेडमैन ने ये रिकॉर्ड बनाया था, तब वे पहली बार अपनी टीम की कप्तानी कर रहे थे। शुभमन गिल के साथ ही वैसी ही बात हुई है। वे भी टेस्ट में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। ये रिकॉर्ड जो हमने आपको अभी बताया है वो तो कप्तान के तौर पर है, लेकिन बतौर खिलाड़ी अगर एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी की बात की जाए तो उसमें भी डॉन ब्रेडमैन नंबर एक पर हैं। ब्रेडमैन ने साल 1930 की टेस्ट सीरीज में 974 रन बनाए थे। अगर गिल 391 रन और बना लेते हैं तो किसी भी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि गिल कौन कौन से नए कीर्तिमान ध्वस्त करते हैं।