दिल्ली, नोएडा और अन्य जगहों पर भारी बारिश; आईएमडी ने अगले 2 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बुधवार शाम को जोरदार बारिश हुई. इससे राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया है. विभाग ने आगे कहा कि पूरी दिल्ली और एनसीआर में हल्की गरज के साथ मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
दक्षिण, मध्य और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बुधवार शाम बारिश हुई. यहां अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री कम 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 घंटों के दौरान लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ के पास तेज बारिश हो सकती है.
इसी तरह नोएडा के लोगों को भी बारिश होने के बाद गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, आज देर रात तक रुक-रुककर बारिश हो सकती है. वहीं तेज हवा भी चल सकती है.