मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करें: कलेक्टर

बीजापुर । कलेक्टर संबित मिश्रा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा करते हुऐ कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों का समय-सीमा में त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए, अनावश्यक रूप से आवेदन लंबित न हो। इस दौरान मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीजी पोर्टल एवं कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का समीक्षा करते हुऐ विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में नियद नेल्लानार क्षेत्रों में सर्वे, सैचुरेशन शिविर की प्रगति ग्रामीणों सहित आत्मसमर्पित नक्सली एवं नक्सल पीड़ित परिवारों को प्रदाय की जाने वाली आवश्यक दस्तावेज, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, आधारकार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि के बारे में विस्तृत समीक्षा किया गया।
वहीं प्रधानमंत्री आवास, व्यक्तिगत शौचालय सहित सूदूर क्षेत्रों में संचालित विकास कार्यो की प्रगति के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिले में सीएसआर मद से प्राप्त नवीन 8 एम्बुलेेंस सहित उपलब्ध सभी एम्बुलेंस को मरीजों के त्वरित ईलाज हेतु टोल फ्री नंबर जारी करने एवं उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। वन अधिकार पत्र हेतु प्राप्त आवेदनों का अनुभाग स्तर पर अनुशंसा पश्चात जिला स्तरीय समिति के बैठक जल्द आयोजित कर प्राप्त प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
सुशासन तिहारअंतर्गत प्राप्त आवेदनों/प्रकरणों का निराकरण करने संबंधी आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए। जिलास्तरीय नामजद अधिकारियों को आश्रम, पोटाकेबिन के निरीक्षण संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुऐ व्यवस्थाओं में व्यापक सुधार लाने को कहा गया। बैठक में आरबीसी 6-4, सुकन्या समृद्धि योजना सहित केन्द्र एवं राज्य शासन के समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर व्यापक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर भूपेन्द्र अग्रवाल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, समस्त अनुभाग के एसडीएम डिप्टी कलेक्टर, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।