रंगकर्मी से निर्देशक बने इब्रान को मिला ‘युवा रंगमंच रत्नश्री सम्मान’

मुजफ्फरपुर । बिहार में आयोजित राष्ट्रीय रंग लोक के प्रतिष्ठित वार्षिक समारोह में ‘युवा रंगमंच रत्न श्री सम्मान 2025’ से जाने-माने अभिनेता एवं निर्देशक इब्रान मंसूरी को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें रंगमंच से लेकर फ़िल्म तक की उनकी रचनात्मक यात्रा, सामाजिक सरोकारों से जुड़े उनके सशक्त मंचन और निर्देशन में उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया।
इब्रान मंसूरी ने एक साधारण रंगकर्मी के रूप में अपने सफर की शुरुआत की और आज वे रंगमंच के साथ-साथ फ़िल्म निर्देशन की दुनिया में भी अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं। उनकी प्रस्तुतियों में सामाजिक यथार्थ, मानवीय संवेदनाएं और बदलाव की सोच प्रमुखता से दिखाई देती है।
सम्मान ग्रहण करते हुए इब्रान मंसूरी ने कहा: “यह सम्मान मेरे लिए सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि उन सभी गुरुओं, सहकर्मियों और दर्शकों का साझा सम्मान है, जिन्होंने मेरे सफर में विश्वास जताया और साथ निभाया। रंगमंच मेरे लिए केवल एक कला नहीं, बल्कि समाज से संवाद और बदलाव का माध्यम है।”
उन्होंने इस सम्मान के लिए राष्ट्रीय रंग लोक के संस्थापक माननीय सुमन वृक्ष जी का विशेष रूप से आभार प्रकट किया ।
इस कार्यक्रम में देशभर से आए रंगकर्मियों, लेखकों, एवं संस्कृतिकर्मियों ने शिरकत की और इब्रान मंसूरी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।