आधार कार्ड का दुरुपयोग कर सिम कार्ड बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। थाना वैशाली नगर पुलिस ने आधार कार्ड का दुरुपयोग कर अवैध रूप से सिम कार्ड रजिस्टर्ड कर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने बिना ग्राहक की अनुमति के उसकी आईडी का इस्तेमाल कर फर्जी सिम कार्ड जारी किया था। प्रकरण में प्रार्थिया कुमारी अमिका मगराज उर्फ किरण (22 वर्ष) निवासी कैम्प-1, वैशाली नगर ने 6 मई 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अर्जुन नगर स्थित वीआई कंपनी के प्रमोटर चुन्नु मोबाइल से सिम कार्ड खरीदा।
बाद में पता चला कि प्रमोटर चुन्नु कुमार ने उसकी अनुमति के बिना ही उसके आधार कार्ड का दुरुपयोग कर एक अन्य सिम नंबर (7772957264) रजिस्टर्ड कर किसी और को बेच दिया है।मामले में एफआईआर संख्या 223/2025 धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने आरोपी चुन्नु कुमार (20 वर्ष, छावनी) और उसकी साथी निशा सिण्डे उर्फ नैना यादव (20 वर्ष, खुर्सीपार) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अवैध रूप से सीम कार्ड रजिस्ट्रेशन की साजिश स्वीकार की। दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही।