दिल्ली : लूटपाट का विरोध करने पर रेहड़ी लगाने वाले युवक के सीने में घोंपा चाकू, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात ; हिरासत में 4 नाबालिग

आर्थिक तंगी से परिवार को उबारने का सपना लेकर संभल (उत्तर प्रदेश) जिले के ईशापुर गांव से महीनेभर पहले दिल्ली आए 18 वर्षीय युवक उस समय बदमाशों के हमले का शिकार हो गया, जब उसने गोल-गप्पे खिलाने के बाद बदमाशों से पैसे मांग लिये।
बदमाशों ने पैसे देने के बजाय उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की, विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू घोंप दिया। युवक का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल के मामा ने बताया कि आपरेशन से चाकू को शरीर से निकाल दिया गया है।
पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर वारदात में शामिल चार नाबालिगों को पकड़ लिया है। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि दोपहर सवा तीन बजे सुल्तानपुरी थाना पुलिस को बी ब्लॉक में वारदात की जानकारी मिली।
धीरेंद्र के मामा रोहताश यादव ने बताया कि चार युवकों ने पहले गोल-गप्पे खाए, इसके बाद पैसे मांगे तो चारों ने मोबाइल व पर्स छीनने की कोशिश की। पर्स तो छीनने में सफल रहे, लेकिन मोबाइल नहीं छीन सके। इसके बाद युवकों ने धीरेंद्र के पीठ और सीने में चाकू घोंप दिया। वे चाकू धीरेंद्र के शरीर में छोड़ कर ही फरार हो गए।
जांच के दौरान पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिसमें चारों आरोपी कैद हो गए थे। पुलिस को पता चला कि सभी नाबालिग इलाके के रहने वाले हैं। उसके बाद पुलिस ने उनको पकड़ने के लिए दबिश दी। सभी अपने घर से गायब मिले। पुलिस ने शुक्रवार तड़के पार्क से चारों आरोपियों को दबोच लिया।