क्राइम
महिला सिक्योरिटी गार्ड से दुष्कर्मः सीनियर गार्ड ने नौकरी से निकालने की धमकी देकर रेप की वारदात को दिया अंजाम, एफआईआर दर्ज

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में महिला सिक्योरिटी गार्ड से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। सीनियर मेल गार्ड ने महिला सिक्योरिटी गार्ड से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के बिड़ला हॉस्पिटल की है, जहां महिला सिक्योरिटी गार्ड ने सीनियर नरेंद्र सिंह गुर्जर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। नौकरी से निकलने के बहाने फिजिकल रिलेशन के लिए दबाव डालने का आरोप है।
आरोपी ने ड्यूटी से निकलने के बाद गेस्ट हाउस में बुलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर सीनियर गार्ड नरेंद्र सिंह गुर्जर पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।